पश्चिम बंगाल: 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल से लड़ेंगे लोकसभा उपचुनाव, TMC ने आसनसोल से बनाया उम्मीदवार

By विनीत कुमार | Published: March 13, 2022 01:23 PM2022-03-13T13:23:35+5:302022-03-13T13:36:33+5:30

पश्चिम बंगाल उपचुनाव: तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया गया है।

West Bengal byelection TMC gives ticket to Shatrughan Sinha in Lok sabha by election from Asansol | पश्चिम बंगाल: 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा बंगाल से लड़ेंगे लोकसभा उपचुनाव, TMC ने आसनसोल से बनाया उम्मीदवार

आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

Highlightsआसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को टीएमसी ने बनाया उम्मीदवार। बाबुल सुप्रियो विधायकी लड़ेंगे, टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाया।ममता बनर्जी ने दोनों नामों की घोषणा रविवार को ट्वीट कर की, 12 अप्रैल को इन सीटों पर है चुनाव।

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा सीट पर होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से अभिनेता से नेता बने और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है।

साथ ही टीएमसी ने बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दोनों नामों की घोषणा रविवार को एक ट्वीट कर की। भाजपा में रहे बाबुल सुप्रियो विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी में शामिल हो गए थे।

दरअसल, भाजपा छोड़ने से पहले बाबुल सुप्रियो आसनसोल से ही सांसद थे। पिछले साल उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा को भी अलविदा कह दिया था। उन्होंने तब राजनीति छोड़ने तक की बात कही थी, फिर बाद में टीएमसी से जुड़ गए। इसी वजह से आसनसोल सीट खाली हुई है।

बाबुल सुप्रियो 2014 में भाजपा की टिकट पर पहली बार आसनसोल से सांसद बने थे। इसके बाद 2019 में भी वे इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां से अब बाबुल सुप्रियो विधायक का चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा की एक सीट और चार राज्यों की चार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। चुनाव आयोग के अनुसार 12 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होंगे। इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के साथ, उपचुनाव भी निर्वाचक मंडल में रिक्त पदों को भरेंगे जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं। 

निर्वाचन आयोग के एक बयान के अनुसार मतगणना 16 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में आसनसोल संसदीय सीट बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बालीगंज, छत्तीसगढ़ के खैरागढ़, बिहार के बोचहां और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में भी उपचुनाव होंगे। पांचों उपचुनावों की अधिसूचना 17 मार्च को जारी की जाएगी।

Web Title: West Bengal byelection TMC gives ticket to Shatrughan Sinha in Lok sabha by election from Asansol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे