Big News: पश्चिम बंगाल के मालदा में हुआ बम धमाका, ब्लास्ट में 2 लोगों की हुई मौत 1 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2022 11:49 AM2022-07-17T11:49:31+5:302022-07-17T12:10:57+5:30

पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली है। इस बम धमाके में मरने वालों में 45 साल के फरजान शेख और 30 साल के सफीकुल इस्लाम की पहचान सामने आ रही है।

west bengal bomb blast in malda two dead one injured police identified he body | Big News: पश्चिम बंगाल के मालदा में हुआ बम धमाका, ब्लास्ट में 2 लोगों की हुई मौत 1 घायल

Big News: पश्चिम बंगाल के मालदा में हुआ बम धमाका, ब्लास्ट में 2 लोगों की हुई मौत 1 घायल

Highlightsपश्चिम बंगाल के मालदा में बम धमाका हुआ है। इस धमाके में दो लोगों की जान चली गई है। वहीं एक के घायल होने की बात सामने आ रही है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के मालदा में हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। वही एक और शख्स के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मालदा के गोपालपुर के मणिकचौक पर यह धमाके हुए है। इस धमाके के बाद पुलिस की टीम वहां तैनात की गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने मरने वालों की पहचान 45 साल के फरजान शेख और 30 साल के सफीकुल इस्लाम के रूप में की है।

क्या है पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रविवार तड़के एक देसी बम में विस्फोट होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फरजान एसके (45) और सफीकुल इस्लाम (30) के रूप में हुई है। ये सभी मानिकचक थाना क्षेत्र के जेसरथला बालुटोला में एक खेत में बम बना रहे थे, तभी बम में दुर्घटनावश विस्फोट हो गया। 

रात 2:30 बजे हुआ था धमाका

मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने आगे कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने देर रात करीब ढाई बजे एक बड़े धमाके की आवाज सुनी। जब तक हमारे कर्मी इलाके में पहुंचे, तब तक तीन घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। अस्पताल के चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य व्यक्ति का मालदा चिकित्कीय कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज हो रहा है।’’ 

मौके पर देसी बम बनाया जा रहा था

पुलिस वालों ने आगे बताया कि मौके से कुछ कच्चा माल मिला है, जिनका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि वह इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाए गए। उन्होंने बताया कि बम बनाने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। 

फिलहाल हालात काबू में है- पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि बम निरोधक दस्ता इलाके में है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को इलाके से चार हथियार बरामद किए गए थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन को लेकर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी के कारण पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में तनाव बना हुआ है। 
 

Web Title: west bengal bomb blast in malda two dead one injured police identified he body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे