पश्चिम बंगाल: भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प, पांच लोग घायल

By भाषा | Published: July 22, 2019 12:50 PM2019-07-22T12:50:13+5:302019-07-22T12:50:13+5:30

भाजपा के स्थानीय नेता दीपांकर बनिक ने दावा किया कि उन्होंने निजी प्रयास से रक्त दान शिविर का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि उन पर भी हमला हुआ। बनिक ने कहा कि वह हमले में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई चाहते हैं। 

West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash, five injured | पश्चिम बंगाल: भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प, पांच लोग घायल

तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर हुए कथित हमले के विरोध में रविवार की रात एक हिस्से को जाम कर दिया था।

Highlightsरक्त दान शिविर को लेकर भाजपा-तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प हो गई। तृणमूल के स्थानीय पार्षद और आईसी (सीवेज और ड्रेनेज) तारक सिंह के हस्तक्षेप के बाद करीब दो घंटे में यह जाम खत्म हुआ।

कोलकाता के बेहाला इलाके में रक्त दान शिविर को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं। बेहाला थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार की रात 10 बजे की है।

उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर हुए कथित हमले के विरोध में रविवार की रात रॉय बहादुर रोड के एक हिस्से को जाम कर दिया था।

इससे यातायात बाधित हुआ। तृणमूल के स्थानीय पार्षद और आईसी (सीवेज और ड्रेनेज) तारक सिंह के हस्तक्षेप के बाद करीब दो घंटे में यह जाम खत्म हुआ। सिंह ने बताया कि हमने क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का अनुरोध पुलिस से किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सुना है कि झड़प हुई लेकिन घटना में कौन शामिल था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमारे कुछ लोगों पर हमला हुआ है। ’’ भाजपा के स्थानीय नेता दीपांकर बनिक ने दावा किया कि उन्होंने निजी प्रयास से रक्त दान शिविर का आयोजन किया था। उन्होंने कहा कि उन पर भी हमला हुआ। बनिक ने कहा कि वह हमले में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई चाहते हैं। 

Web Title: West Bengal: BJP-Trinamool supporters clash, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे