बंगाल विधानसभा में भिड़े भाजपा-तृणमूल विधायक, वीडियो आया सामने, शुभेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायक निलंबित

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2022 01:09 PM2022-03-28T13:09:36+5:302022-03-28T13:31:48+5:30

पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में ही तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के विधायक भिड़ गए। घटना के बाद भाजपा के पांच विधायकों को निलंबित किया गया है।

West Bengal Assembly ruckus 5 BJP MLAs including Suvendu Adhikari suspended until further notice | बंगाल विधानसभा में भिड़े भाजपा-तृणमूल विधायक, वीडियो आया सामने, शुभेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायक निलंबित

बंगाल विधानसभा में भिड़े भाजपा-तृणमूल विधायक (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsबंगाल विधानसभा में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों में मारपीट।भाजपा विधायकों के आरोपों के अनुसार वे बीरभूम हिंसा मामले पर चर्चा की मांग कर रहे थे।भाजपा का आरोप है कि इसी दौरान टीएमसी विधायकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की।

कोलकाता: बंगाल विधानसभा में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के विधायकों में मारपीट का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद शुभेंदु अधिकारी समेत 5 भाजपा विधायकों को निलंबित भी किया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार भाजपा विधायक मनोज तिग्गा और टीएमसी विधायक असित मजूमदार के बीच मारपीट हुई। इसमें असित मजूमदार को चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, भाजपा के निलंबित विधायकों में शुभेंदु अधिकारी सहित मनोज तिग्गा, नराहरी महतो, शंकर घोष, दीपक बरमन का नाम शामिल है।

भाजपा ने लगाए टीएमसी विधायकों पर आरोप

शुभेंदु अधिकरी ने सदन से बाहर आकर पूरी घटना पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसी नौबत बीरभूम हिंसा मामले पर विपक्ष की चर्चा की मांग के बीच आई। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'विपक्ष विधानसभा की कार्यवाही के कम से कम आखिरी दिन राज्य में कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग कर रहा था लेकिन सरकार इससे इनकार करती रही।' शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोलकाता पुलिस के लोगों को सिविल ड्रस में भाजपा के 8 से 10 विधायकों के साथ मारपीट के लिए लेकर आई थी।


शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा वे और उनकी पार्टी दोपहर 2 बजे इस घटना के खिलाफ मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष को शिकायती पत्र लिखेंगे और नियम के अनुसार कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही अधिकारी ने कहा, 'हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है।'

Web Title: West Bengal Assembly ruckus 5 BJP MLAs including Suvendu Adhikari suspended until further notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे