बंगाल में दो-तिहाई बहुमत हासिल करना लक्ष्य, भाजपा समय-पूर्व चुनाव के लिए भी तैयार: कैलाश विजयवर्गीय

By भाषा | Published: May 29, 2019 05:33 AM2019-05-29T05:33:52+5:302019-05-29T05:33:52+5:30

राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ''भाजपा 2021 में निश्चित रूप से राज्य में सरकार बनाएगी। पार्टी का लक्ष्य 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में 221 सीटों पर जीत का है। युवा और विकास उन्मुख लोगों का ममता और वाम दलों से मोहभंग हो गया है।''

West Bengal: Aiming to get two-third majority, BJP prepares for pre-election: Kailash Vijayvargiya | बंगाल में दो-तिहाई बहुमत हासिल करना लक्ष्य, भाजपा समय-पूर्व चुनाव के लिए भी तैयार: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपाी महासचिव और पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय। (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में उल्लेखनीय प्रदर्शन से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पार्टी का लक्ष्य 2021 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करना है। पार्टी महासचिव एवं पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि भाजपा समय-पूर्व चुनाव के लिए भी तैयार है।

पश्चिम बंगाल में हाल में समाप्त लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भारी छलांग लगाते हुए 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं। पार्टी का मत प्रतिशत भी 2014 के 16.8 के मुकाबले इस साल बढ़कर 40.25 फीसदी हो गया। राज्य विधानसभा में पार्टी के अभी केवल तीन विधायक हैं।

विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की सफलता का श्रेय संगठन स्तर की मजबूती को देते हुए कहा कि वह राज्य में पार्टी के आधार के विस्तार के लिए पिछले चार साल से अन्य नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''राज्य में भाजपा के विस्तार, सांगठनिक शक्ति में इजाफा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास के कारण लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन को लेकर पार्टी आश्वस्त थी।''

भाजपा अपनी सफलता का श्रेय अपने चुनाव प्रबंधन से लेकर बूथ एजेंट के रूप में काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं तक को देती आई है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल में संगठन के विस्तार के लिए यही रणनीति अपनायी। विजयवर्गीय ने कहा कि वर्तमान में 70 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर भाजपा की उपस्थिति है और अगले साल राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर उसकी मौजूदगी होगी।

राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर विजयवर्गीय ने कहा, ''भाजपा 2021 में निश्चित रूप से राज्य में सरकार बनाएगी। पार्टी का लक्ष्य 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में 221 सीटों पर जीत का है। युवा और विकास उन्मुख लोगों का ममता और वाम दलों से मोहभंग हो गया है।''

विजयवर्गीय से पूछा गया कि क्या बनर्जी की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी तो उन्होंने कहा कि भाजपा उसे अस्थिर करने के लिए कुछ भी नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ''उनकी (बनर्जी) तानाशाही वाले रवैये के कारण यह खुद-ब-खुद गिर सकती है। हम जल्दी चुनावों के लिए तैयार हैं।''

Web Title: West Bengal: Aiming to get two-third majority, BJP prepares for pre-election: Kailash Vijayvargiya



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.