पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने ‘निजी वजहों’ से इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: September 14, 2021 02:08 PM2021-09-14T14:08:57+5:302021-09-14T14:08:57+5:30

West Bengal Advocate General Kishor Dutt resigns for 'personal reasons' | पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने ‘निजी वजहों’ से इस्तीफा दिया

पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने ‘निजी वजहों’ से इस्तीफा दिया

कोलकाता, 14 सितंबर पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने ‘‘निजी वजहों’’ का हवाला देते हुए मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। राज भवन ने यह जानकारी दी।

धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 165 के अनुसार पश्चिम बंगाल के महाधिवक्ता, वरिष्ठ वकील किशोर दत्त का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।’’

फरवरी 2017 में प्रभार संभालने वाले दत्त पश्चिम बंगाल के चौथे महाधिवक्ता हैं जिन्होंने ममता बनर्जी के शासन के दौरान पद से इस्तीफा दिया है।

तृणमूल कांग्रेस के 2011 में सत्ता में आने के बाद सबसे पहले अनिंद्य मित्रा ने महाधिवक्ता का पदभार ग्रहण किया था और बाद में इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद इस पद पर आने वाले बिमल चटर्जी और जयंत मित्रा ने भी इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Advocate General Kishor Dutt resigns for 'personal reasons'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे