अनाथ बच्चों का कल्याण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: उप राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:49 IST2021-08-02T20:49:11+5:302021-08-02T20:49:11+5:30

Welfare of orphan children is collective responsibility of all: Vice President | अनाथ बच्चों का कल्याण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: उप राष्ट्रपति

अनाथ बच्चों का कल्याण सबकी सामूहिक जिम्मेदारी: उप राष्ट्रपति

नयी दिल्ली, दो अगस्त उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को कहा कि अनाथ बच्चों का संरक्षण और कल्याण सुनिश्चित करना लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज के इस कमजोर तबके का समग्र एवं प्रभावी संरक्षण की जरूरत है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, नायडू ने ‘फोर्स फॉर ऑर्फन राइट्स एंड कम्युनिटी इम्पावरमेंट’ (फोर्स) के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की।

ये बच्चे राज्यसभा सदस्य बी. प्रकाश के साथ नायडू से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे थे।

बयान के मुताबिक, बाद में उप राष्ट्रपति अनाथ बच्चों के मुद्दे को केंद्रीय गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के संज्ञान में भी लाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Welfare of orphan children is collective responsibility of all: Vice President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे