Weather Updates: अगस्त में बारिश ही बारिश!, 23 साल बाद सबसे अधिक, 16 प्रतिशत ने तोड़े कई रिकॉर्ड, पूरे भारत में हालात खराब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 17:33 IST2024-08-31T17:27:36+5:302024-08-31T17:33:02+5:30

Weather Updates: एक जून को मानसून की शुरुआत के बाद से भारत में अब तक 749 मिमी वर्षा हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है।

Weather Updates 16 percent more than Highest after 23 years, normal Rainfall India August IMD records situation worsens all over India | Weather Updates: अगस्त में बारिश ही बारिश!, 23 साल बाद सबसे अधिक, 16 प्रतिशत ने तोड़े कई रिकॉर्ड, पूरे भारत में हालात खराब

photo-ani

Highlightsसामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है।पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई।केरल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कम वर्षा हुई है।

Weather Updates: भारत में अगस्त में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 2001 के बाद से अगस्त में दूसरी सबसे अधिक वर्षा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने डिजिटल माध्यम से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में अगस्त में 287.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सामान्य तौर पर 248.1 मिमी बारिश होती है। कुल मिलाकर, एक जून को मानसून की शुरुआत के बाद से भारत में अब तक 749 मिमी वर्षा हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य तौर पर 701 मिमी बारिश होती है।

आईएमडी प्रमुख ने कहा कि हिमालय के तराई क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के कई जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई, क्योंकि अधिकांश निम्न दबाव प्रणालियां अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चली गईं और मानसून का प्रवाह भी अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में बना रहा। उन्होंने कहा कि केरल और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कम वर्षा हुई है।

Web Title: Weather Updates 16 percent more than Highest after 23 years, normal Rainfall India August IMD records situation worsens all over India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे