Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, देखें सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2022 11:02 AM2022-08-12T11:02:58+5:302022-08-12T11:08:23+5:30

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। सौराष्ट्र और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर एक गहरा कम दबाव बना हुआ है जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा।

Weather Update The Meteorological Department has issued a warning of heavy to very heavy and extremely heavy rain in many states | Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, देखें सूची

Weather Update: मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी से बहुत भारी और अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की, देखें सूची

Highlightsमौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है 12 से 15 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी है

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने देश के हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि 13 से 15 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में बहुत अधिक बारिश हो सकती है। वहीं 12 से 15 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा में अधिक बारिश के आसार हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। 12 से 15 अगस्त के बीच मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अत्यधिक भारी वर्षा होगी। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कहीं कहीं भारी तो कहीं कहीं छुटपुट वर्षा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान समेत झारखंड, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

उधर, निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। सौराष्ट्र और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर एक गहरा कम दबाव बना हुआ है जो पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती का क्षेत्र बना हुआ है।

Web Title: Weather Update The Meteorological Department has issued a warning of heavy to very heavy and extremely heavy rain in many states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे