Weather Update: दिल्ली में फिर करवट लेगा मौमस, फिर सता सकती है तेज बारिश, ओलावृष्टि के भी अनुमान

By गुणातीत ओझा | Published: March 19, 2020 09:36 AM2020-03-19T09:36:48+5:302020-03-19T09:36:48+5:30

सप्ताहभर के बीच लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना है। बारिश हुई तो स्पष्ट है कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आज के मौसम की बात करें तो राजधानी में ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली । अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

weather update rainfall hailstorm forecast for delhi NCR in next two days delhi rain news delhi temperature | Weather Update: दिल्ली में फिर करवट लेगा मौमस, फिर सता सकती है तेज बारिश, ओलावृष्टि के भी अनुमान

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी और इससे सटे इलाकों में में 20 और 21 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है

Highlightsमौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी और इससे सटे इलाकों में में 20 और 21 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है 24 और 25 मार्च को भी इस तरह की स्थिति बन सकती है। सप्ताहभर के बीच लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना है।

दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी और इससे सटे इलाकों में में 20 और 21 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।  24 और 25 मार्च को भी इस तरह की स्थिति बन सकती है। सप्ताहभर के बीच लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावना है। बारिश हुई तो स्पष्ट है कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आज के मौसम की बात करें तो राजधानी में ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली । अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। बताते चलें कि पश्चिम यानी यूरोप से आने वाली हवाएं जो हमारे देश का मौसम कुछ समय के लिए बदल देती हैं, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहलाती हैं। इसी पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बदलता है और बारिश होती है। 
 
मौसम में बदलावों के चलते दिल्ली की हवा अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 151 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। गुरुवार के दिन भी वायु गुणवत्ता सूचकांक इसी के आसपास रहने की संभावना है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घिरेंगे बादल 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिण हरियाणा में भी बारिश हो सकती है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, पलवल में बारिश का अनुमान है। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में अंधड़ भी चलने की संभावना जताई गई है। अगर अंधड़ और बारिश दोनों हुए तो इसका बुरा असर फसलों पर पड़ेगा। 

Web Title: weather update rainfall hailstorm forecast for delhi NCR in next two days delhi rain news delhi temperature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे