वेदर अपडेटः विदा होने को मानसून, अब तक प्यासे हैं पांच जिले, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया और छतरपुर में कम बरसात

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 10, 2020 03:06 PM2020-09-10T15:06:25+5:302020-09-10T15:06:25+5:30

प्रदेश में 1 जून से 10 सितंबर तक 884.4 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जबकि इस अवधि की सामान्य बरसात 849.3 मिलीमीटर मानी जाती है। पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.

Weather update Monsoon mp five districts Mandsaur, Gwalior, Bhind, Datia and Chhatarpur | वेदर अपडेटः विदा होने को मानसून, अब तक प्यासे हैं पांच जिले, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया और छतरपुर में कम बरसात

रीवा, सतना, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Highlightsराज्य के 52 में से 5 जिलों मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया और छतरपुर में  सामान्य से कम बरसात हुई है।जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मध्य प्रदेश में मानसून विदा होने को तैयार है, लेकिन अब तक भी राज्य के 52 में से 5 जिलों मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, दतिया और छतरपुर में  सामान्य से कम बरसात हुई है।

वैसे मध्य प्रदेश में अब तक सामान्य से 4 फीसदी बरसात ज्यादा हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 10 सितंबर तक 884.4 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जबकि इस अवधि की सामान्य बरसात 849.3 मिलीमीटर मानी जाती है। पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.

बीते 24 घंटोंं में राज्य के भोपाल में 25.8, पचमढ़ी में 20.4, सीधी में 15.6, इंदौर में 12, छिंदवाडा मेंं 14.4, सिवनी में 8.2, खजुराहो में 5.8 मिलीमीटर बरसात हुई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में  जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, रतलाम, उज्जैन, देवास, रीवा, सतना, सागर एवं दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.

Web Title: Weather update Monsoon mp five districts Mandsaur, Gwalior, Bhind, Datia and Chhatarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे