मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी 

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 10, 2020 04:28 PM2020-08-10T16:28:59+5:302020-08-10T16:28:59+5:30

मौसम विभाग ने इसके साथ ही इन सभी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सामान्य रहा.

Weather update heavy rain warning in 18 districts of Madhya Pradesh | मौसम अपडेटः मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी 

रीवा, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

Highlightsहोशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. शिवपुरी मेें 9, भिण्ड, खनियाधाना, भाभरा और तेंदूखेड़ा में 8, सेंधवा में 7, अलीराजपुर, कोलारस एवं कटंगी में 6 सेमी बरसात दर्ज की गई. सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलो में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में भारी बरसात चेतावनी देते हुए कहा आगामी 24 घंटों में इन ज़िलों  के कुछ स्थानों पर कहीं कहीं अति भारी वर्षा भी हो  सकती है.

मौसम विभाग ने इसके साथ ही इन सभी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्य प्रदेश में मानसून सामान्य रहा.

होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई. बीते 24 घंटोंं में राज्य के बालाघाट में 15, जबेरा में 14, पिछोर में 11, पाटन, जबलपुर, पनागर एवं कट्टीवाड़ा में 10, बारासिवनी, मेहदवानी और शिवपुरी मेें 9, भिण्ड, खनियाधाना, भाभरा और तेंदूखेड़ा में 8, सेंधवा में 7, अलीराजपुर, कोलारस एवं कटंगी में 6 सेमी बरसात दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलो में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर एवं आगर जिलो में भारी वर्षा  के साथ ही कुछ स्थानों पर साथ ही कहीं-कहीं अति भारी वर्षा  की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने  इसके साथ ही इन जिलों में  गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और  गिरने की चेतावनी भी दी  है. 

Web Title: Weather update heavy rain warning in 18 districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे