जोरदार आंधी-तूफान से यूपी में उखड़े पेड़ और बिजली के खंभे, टिन की छतें उड़ीं, जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Published: May 27, 2023 03:53 PM2023-05-27T15:53:18+5:302023-05-27T16:02:13+5:30

आंधी-तूफान की वजह से प्रभावित जिलों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए। इसके अलावा, कुछ जगहों पर टिन की छतें भी उड़ गयीं। इसकी वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा।

weather up trees and electric poles uprooted by strong storm life affected | जोरदार आंधी-तूफान से यूपी में उखड़े पेड़ और बिजली के खंभे, टिन की छतें उड़ीं, जनजीवन प्रभावित

जोरदार आंधी-तूफान से यूपी में उखड़े पेड़ और बिजली के खंभे, टिन की छतें उड़ीं, जनजीवन प्रभावित

Highlightsनिवार दोपहर तेज आंधी-तूफान आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है।दोपहर अचानक धूल भरी तेज आंधी चली और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई।

लखनऊः राजधानी लखनऊ समेत यूपी के विभिन्न जिलों में शनिवार दोपहर तेज आंधी-तूफान आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे उखड़ने से बिजली आपूर्ति पर बुरा असर पड़ा है।

आंचलिक मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, बहराइच, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, श्रावस्ती और सुल्तानपुर समेत कई जिलों में शनिवार दोपहर अचानक धूल भरी तेज आंधी चली और कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई।

आंधी-तूफान की वजह से प्रभावित जिलों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए। इसके अलावा, कुछ जगहों पर टिन की छतें भी उड़ गयीं। इसकी वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा। लखनऊ में परिवर्तन चौक के पास एक पेड़ उखड़ कर फुटपाथ पर गिर गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा, डाली बाग क्षेत्र में भी एक पेड़ तेज आंधी-तूफान की वजह से उखड़ गया।

कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी उखड़ने की सूचना है। इसकी वजह से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य में कई स्थानों पर पिछले दो-तीन दिन से तेज हवा और छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी है। 

Web Title: weather up trees and electric poles uprooted by strong storm life affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे