Weather Report: मध्य प्रदेश में भारी बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Published: July 25, 2020 04:11 PM2020-07-25T16:11:06+5:302020-07-25T16:11:06+5:30

बीते 24 घंटोंं में राज्य के सोनकच्छ में 8, भोपाल (एयरपोर्ट) में 7, आगर और अटेर में 6, पानसेमल, कोतमा, और पाली में 5, राघौगढ़, रेहटी और खरगौन में 4, मझगांव, ओरछा, अमरकंटक, माडा, बनखेड़ी, मनासा, बागली, कालीपीपल, जावद, श्यामपुर में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई। 

Weather Report: Heavy rain and lightning warning in Madhya Pradesh | Weather Report: मध्य प्रदेश में भारी बरसात और बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आगामी 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है।

Highlightsमौसम विभाग ने राज्य के  छह ज़िलों में भारी बरसात की चेतावनी दी है।इसके साथ ही चार संभागों में  में बिजली  चमकने एवं गिरने की चेतावनी भी दी  है।

भोपाल: मौसम विभाग ने राज्य के  छह ज़िलों में भारी बरसात की चेतावनी दी है। इसके साथ ही चार संभागों में  में बिजली  चमकने एवं गिरने की चेतावनी भी दी  है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर जबलपुर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई।

बीते 24 घंटोंं में राज्य के सोनकच्छ में 8, भोपाल (एयरपोर्ट) में 7, आगर और अटेर में 6, पानसेमल, कोतमा, और पाली में 5, राघौगढ़, रेहटी और खरगौन में 4, मझगांव, ओरछा, अमरकंटक, माडा, बनखेड़ी, मनासा, बागली, कालीपीपल, जावद, श्यामपुर में 3 सेमी बरसात दर्ज की गई। 

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। इसके साथ ही रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गजर चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। 

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों  के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि सिंगरौली, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, धार, उज्जैन एवं देवास जिलो में कहीं कहीं भारी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही चंबल, रीवा, इंदौर एवं शहडोल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिर सकती है। 

Web Title: Weather Report: Heavy rain and lightning warning in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे