Weather report delhi-ncr: अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट की संभावना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 09:04 PM2020-03-25T21:04:33+5:302020-03-25T21:04:33+5:30

मौसम विभाग की क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख वैज्ञानिक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र पिछले 24 घंटों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है। इसके मद्देनजर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को शाम से दिखना प्रारंभ होगा।

Weather report delhi-ncr Light rain, dust storm and hailstorm possibility temperature drop next three days | Weather report delhi-ncr: अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट की संभावना

30 मार्च तक इन इलाकों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। (file photo)

Highlightsतूफानी हवाओं का दौर शुरू होगा जो कि शुक्रवार को धूल भरी आंधी के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण सामान्य औसत तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट के रूप में दिखने का पूर्वानुमान है।

नई दिल्लीः पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुये मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत में बुधवार देर रात से अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण औसत तापमान में गिरावट की संभावना जतायी है।

मौसम विभाग की क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख वैज्ञानिक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली एनसीआर क्षेत्र पिछले 24 घंटों से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है। इसके मद्देनजर दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दूसरे पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को शाम से दिखना प्रारंभ होगा।

इसके कारण उत्तर में जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश तथा मैदानी क्षेत्रों में दिल्ली एनसीआर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में रात को बारिश एवं तूफानी हवाओं का दौर शुरू होगा जो कि शुक्रवार को धूल भरी आंधी के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।

डा. श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण सामान्य औसत तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट के रूप में दिखने का पूर्वानुमान है। इस दौरान शुक्रवार को दिल्ली और सीमावर्ती हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश, 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवायें, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि भी हो सकती है।

वहीं उत्तराखंड में 27 मार्च को बर्फबारी एवं बारिश की संभावना जतायी गयी है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर देश के पूर्वी इलाकों की ओर बढ़ने के कारण दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में गिरावट आने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी। इसके परिणामस्वरूप 30 मार्च तक इन इलाकों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। 

Web Title: Weather report delhi-ncr Light rain, dust storm and hailstorm possibility temperature drop next three days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे