Kerala Rains: केरल में लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, एनडीआरएफ के दलों की हुई तैनाती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2022 01:49 PM2022-05-19T13:49:10+5:302022-05-19T13:59:00+5:30

Kerala Rains: आपको बता दें कि राज्य में हो रहे मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को तटीय क्षेत्रों के पास न जाने की चेतावनी दी है।

weather Kerala Rains Incessant rain Kerala Orange alert issued state 12 districts NDRF teams deployed people advices stay home | Kerala Rains: केरल में लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, एनडीआरएफ के दलों की हुई तैनाती

Kerala Rains: केरल में लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, एनडीआरएफ के दलों की हुई तैनाती

Highlightsकेरल में मूसलाधार बारिश जारी है। ऐसे में राज्य के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

Kerala Rains:केरल में मूसलाधार बारिश के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरूवार को 12 जिलों में पूरे दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने गुरूवार को तिरुवनंतपुरम और कोल्लम को छोड़कर केरल के शेष सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। 

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण की वजह से इस दक्षिणी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। केंद्रीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में अगले दो दिनों तक भारी और बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई थी। 

समय से पहले मॉनसून के आने की संभावना पर दिशा-निर्देश जारी

गौरतलब है कि केरल में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इस कारण राज्य के कुछ हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 

मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य में समय से पहले मानसून आने के मद्देनजर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक दिन पहले तैयारी के संबंध में निर्देश जारी किए थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिकारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहें। 

एनडीआरएफ के दल है तैनात, लोगों को किया गया अलर्ट

मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देश इस प्रकार थे। स्थानीय निगम अपने क्षेत्र में आपदा संभावित क्षेत्रों की एक सूची तैयार करें और उसे पुलिस और अग्निशमन सेवाओं जैसे संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। 

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने पहले ही केरल में अपने पांच दलों को तैनात कर दिया है। इसके साथ ही एसडीएमए ने लोगों से बारिश कम होने तक नदियों और अन्य जलाशयों से दूर रहने को कहा है। 
 

Web Title: weather Kerala Rains Incessant rain Kerala Orange alert issued state 12 districts NDRF teams deployed people advices stay home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे