मौसम का हालः मध्य प्रदेश के 15 ज़िलों में भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Published: September 11, 2020 03:29 PM2020-09-11T15:29:15+5:302020-09-11T15:29:15+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. 

Weather conditions heavy rain warning yellow alert 15 districts Madhya Pradesh | मौसम का हालः मध्य प्रदेश के 15 ज़िलों में भारी बरसात की चेतावनी, येलो अलर्ट

ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. 

Highlightsजबलपुर, सागर संभागों के सभी जिलों में तथा रीवा, सतना जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की  चेतावनी जारी की है.  भोपाल (शहर), सेंधवा, सोनकच्छ, पाली, गाडरवाडा, जैतहरी, देवसर, अमरवाड़ा, चन्नौडी में 5 सेमी बरसात हुई. अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.

भोपालः मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है  राज्य के 15 जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही  मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के सभी जिलों में तथा रीवा, सतना जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की  चेतावनी जारी की है.  

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल, जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर सागर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों का मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. 

बीते 24 घंटोंं में राज्य के हाटपीपल्या में 11, टिमरनी, हरसूद, खंडवा, मंडला में 9, ब्यावरा, जावद, माडा, कोतमा में 7, सिरमौर, गैरतगंज, कन्नौद, ग्यारसपुर में 6, बरेली, राजपुर, भोपाल (शहर), सेंधवा, सोनकच्छ, पाली, गाडरवाडा, जैतहरी, देवसर, अमरवाड़ा, चन्नौडी में 5 सेमी बरसात हुई. 

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में जबलपुर, शहडोल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे पड़ सकती है.  

इसके साथ ही रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में व झाबुआ, धार एवं इंदौर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. इसके साथ ही ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है. 

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों में नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

इसके साथ ही भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में तथा रीवा, सतना जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने, गिरने की संभावना है.  

Web Title: Weather conditions heavy rain warning yellow alert 15 districts Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे