मौसम ने ली करवट, मसूरी में बारिश के साथ पड़े ओले, तापमान में आई गिरावट
By संदीप दाहिमा | Updated: April 10, 2025 21:21 IST2025-04-10T21:21:11+5:302025-04-10T21:21:11+5:30
Weather changed in Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी में आज मौसम ने करवट ली है और मौसम का मिजाज बदल चुका है, शहर में तेज बारिश के साथ ओले पड़े हैं। आपको बता दें देहरादून में बुधवार से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया था, आसामन में हलके बादल छाए रहे।

मौसम ने ली करवट, मसूरी में बारिश के साथ पड़े ओले, तापमान में आई गिरावट
Weather changed in Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी में आज मौसम ने करवट ली है और मौसम का मिजाज बदल चुका है, शहर में तेज बारिश के साथ ओले पड़े हैं। आपको बता दें देहरादून में बुधवार से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया था, आसामन में हलके बादल छाए रहे। शाम के समय देहरादून के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली और आज तो जमकर बारिश के साथ ओले भी पड़े। पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों के लिए मौसम सुहाना और खुशगवार हो गया है और पर्यटक इसका जमकर मजा उठा रहे हैं।
उत्तराखंड के मसूरी में मौसम का मिजाज बदल चुका है। शहर में तेज बारिश के साथ ओले पड़े।
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 10, 2025
(वीडियो- धर्मेंद्र आर्य NBT) pic.twitter.com/Na80Q6m00x
Good night Friends मसूरी में ओले और बरसात pic.twitter.com/EoLYA1FZH4
— Narangi Jorwal (@Narangi4) March 16, 2023