ऑड-ईवन योजना पर सीएम केजरीवाल 18 नवंबर लेंगे फैसला, कहा- अगले दो-तीन दिनों में होगा हवा की गुणवत्ता में सुधार 

By रामदीप मिश्रा | Published: November 15, 2019 12:44 PM2019-11-15T12:44:09+5:302019-11-15T12:47:02+5:30

ऑड-ईवन योजना का आज अंतिम दिन है। प्रदूषण रोधी इस कदम की शुरुआत चार नवंबर को की गई थी। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि जरूरत पड़ने पर ऑड-ईवन योजना को विस्तारित किया जा सकता है।

we will take a decision on extending Odd-Even vehicle scheme on November 18 says Delhi CM Arvind Kejriwal | ऑड-ईवन योजना पर सीएम केजरीवाल 18 नवंबर लेंगे फैसला, कहा- अगले दो-तीन दिनों में होगा हवा की गुणवत्ता में सुधार 

File Photo

Highlightsराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण की मोटी चादर फैली हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी की हवा में अगले दो-तीन दिन में सुधार होने वाला है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण की मोटी चादर फैली हुई है। वहीं, ऑड-ईवन योजना का आखिरी दिन है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी की हवा में अगले दो-तीन दिन में सुधार होने वाला है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने कहा है कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले 2-3 दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। यदि हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होता है, तो हम 18 नवंबर को ऑड-ईवन वाहन योजना का विस्तार करने पर निर्णय लेंगे।


बता दें ऑड-ईवन योजना का आज अंतिम दिन है। प्रदूषण रोधी इस कदम की शुरुआत चार नवंबर को की गई थी। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि जरूरत पड़ने पर ऑड-ईवन योजना को विस्तारित किया जा सकता है। 

बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा और एनसीआर में प्रदूषण की मोटी चादर फैली रही। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्कूल दो दिन के लिए बंद हैं। अत्यधिक वायु प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद किए जाने का सुझाव पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) द्वारा दिया गया था। 

गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चों को घरों के भीतर कैद रहना पड़ा। बहुत सारे बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया।

Web Title: we will take a decision on extending Odd-Even vehicle scheme on November 18 says Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे