हमें पहले ही मान लेना चाहिए था कि संक्रमण का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

By भाषा | Published: September 19, 2020 03:18 PM2020-09-19T15:18:34+5:302020-09-19T15:18:59+5:30

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें पहले ही मान लेना चाहिए कि कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है। साथ ही यह भी साफ किया कि कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) या केंद्र सरकार ही बता पाएगी।

We should have assumed that the community spread of infection is happening: Delhi Health Minister Satyendar Jain | हमें पहले ही मान लेना चाहिए था कि संक्रमण का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

Highlightsबीते दो-तीन दिन में यह सात प्रतिशत से नीचे रही है। पिछले सप्ताह यह लगभग 8 प्रतिशत थी।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमण की कुल दर भी पहली बार 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी देखी गई है।

नयी दिल्लीदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा कि बीते कुछ दिन से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी देखी गई है और अगले सप्ताह तक इसके अच्छे नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने कहा, ''शुक्रवार को संक्रमण की दर 6.76 प्रतिशत रही।

इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें अब तक मान लेना चाहिए था कि कम्युनिटी स्प्रेड है। जैन ने शनिवार को कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म में फंस गया है। जब दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं, तो कम्युनिटी स्प्रेड मान लेना चाहिए था। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कम्युनिटी स्प्रेड के बारे में इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) या केंद्र सरकार ही बता पाएगी।

बीते दो-तीन दिन में यह सात प्रतिशत से नीचे रही है। पिछले सप्ताह यह लगभग 8 प्रतिशत थी। '' जैन ने कहा कि संक्रमण की कुल दर भी पहली बार 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है। मंत्री ने कहा कि बीते 10-12 दिन में जांच की संख्या बढ़ने के चलते दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में कमी देखी गई है।

उन्होंने कहा, ''अगले सप्ताह तक इसके अच्छे नतीजे सामने आने चाहिए।'' दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 4,127 नए मामले सामने आए जबकि 30 रोगियों की मौत हुई। लगभग 61,037 जांच की गईं और संक्रमण की दर 6.76 प्रतिशत रही। दिल्ली में शुक्रवार को, संक्रमण की कुल दर 9.83 प्रतिशत रही। मंगलवार को यह 10.05 प्रतिशत थी।

Web Title: We should have assumed that the community spread of infection is happening: Delhi Health Minister Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे