लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। अनुप्रिया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने सहयोगियों का ख्याल नहीं रखती है।
हाल ही में अनुप्रिया ने कहा है कि बीजेपी को उनकी पार्टी ने 20 फरवरी तक का मौका दिया था लेकिन पार्टी ने उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया, ऐसे में अब अपना दल फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है और 28 फरवरी की मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा।
इससे साफ है कि अपना दल पूरी तरह से बागी तेवर में है। इतना ही नहीं गठबंधन के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा, 'हमने अपनी पार्टी की मीटिंग बुला ली है और 28 फरवरी को पार्टी फैसला लेगी कि क्या करना है।'
अनुप्रिया राम मंदिर के मामले पर टिप्प्णी करने से इनकार कर दिया है। साथ ही बीजेपी में टिकट कटने के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि यह बीजेपी का आंतरिक फैसला है कि वह किसका टिकट काटती है और किसको टिकट देती है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपना दल और बीजेपी का गठबंधन है। अपना दल के कोटे से अनुप्रिया पटेल केंद्र में मंत्री हैं, इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार में भी अपना दल का एक मंत्री है। 2014 में अपना दल को दो सीटें मिली थीं और उसे दोनों सीटों पर जीत भी मिली थी।