हम हिंद-प्रशांत में सहयोग को लेकर जर्मनी के साथ कार्य करने को उत्सुक : श्रृंगला

By भाषा | Published: November 28, 2020 12:32 AM2020-11-28T00:32:57+5:302020-11-28T00:32:57+5:30

We are keen to work with Germany on cooperation in Indo-Pacific: Shringla | हम हिंद-प्रशांत में सहयोग को लेकर जर्मनी के साथ कार्य करने को उत्सुक : श्रृंगला

हम हिंद-प्रशांत में सहयोग को लेकर जर्मनी के साथ कार्य करने को उत्सुक : श्रृंगला

नयी दिल्ली, 27 नवंबर भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सभी के लिए प्रगति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की खातिर व्यावहारिक सहयोग के मद्देनजर जर्मनी के साथ कार्य करने को उत्सुक है।

भारत-जर्मनी समझौतों पर आधारित एक ऑनलाइन सम्मेलन को संबोधित करते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने हिंद-प्रशात क्षेत्र के लिए बर्लिन द्वारा जारी नीति दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि भारत इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच अभिसरण के ''उच्च स्तर'' से खुश है।

उन्होंने कहा, '' इस साल की शुरुआत में जर्मनी ने भी हिंद-प्रशांत दिशा-निर्देशों को जारी किया है और हम इस कदम का स्वागत करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We are keen to work with Germany on cooperation in Indo-Pacific: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे