WBBSE 10th Board Results 2018 Live: बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 6, 2018 10:02 AM2018-06-06T10:02:02+5:302018-06-06T10:02:02+5:30

WBBSE WB Board Madhyamik Result 2018: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इस साल 10वीं का एग्जाम 12 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाया था। छात्र अपने रिजल्ट वेस्ट बंगाल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org, wbresults.nic.in, पर जाकर देख सकते हैं।

WBBSE 10th results, WB Board Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik Class 10th Results 2018 declared wbresults.nic.in | WBBSE 10th Board Results 2018 Live: बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, यहां करें सबसे पहले चेक

WBBSE 10th results| WB Board Madhyamik Result 2018| West Bengal Madhyamik Class 10th Results 2018 | wbresults.nic.in

Highlightsबोर्ड ने इस साल 10वीं का एग्जाम 12 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाया था। रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र उसी दिन अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट भी ले सकते हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 9 75 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की।

नई दिल्ली, 06 जूनः वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने कक्षा 10वीं (माध्यमिक) का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर लॉगइन कर देख सकते हैं। वहीं, बोर्ड ने परिणाम जारी करने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया था। बता दें, बोर्ड ने इस साल 10वीं का एग्जाम 12 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाया था। 

छात्रों को तुरंत मिलेगी मार्कशीट

सबसे बड़ी बात यह भी है कि रिजल्ट की घोषणा होने के बाद छात्र उसी दिन अपने स्कूल से अपनी मार्कशीट भी ले सकते हैं। इस साल पहली बार परीक्षा संथाली (ओल चिकी) स्क्रिप्ट में भी दी गई है। इल स्क्रिप्ट में  832 छात्रों ने परीक्षा दी। पिछले वर्ष वेस्ट बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 27 मई को घोषित किया गया था। हालांकि बोर्ड ने बार थोड़ी देरी कर दी, जिससे छात्रों में अपने रिजल्ट को लेकर बैचेनी बढ़ गई।  2017 में वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 82.98% रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 86.34 और लड़कियों का 79.62 रहा था।

पश्चिम बंगाल बोर्ड की हुई थी 1951 स्थापना 

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्लूबीबीएसई) की स्थापना 1951 में हुई थी। वर्तमान में, पश्चिम बंगाल में 10,238 स्कूल हैं जो डब्ल्यूबीबीएसई से संबद्ध हैं। पश्चिम बंगाल सरकार ने 1 9 75 में पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएसई) की स्थापना की। डब्ल्यूबीसीएसई का प्रधान कार्यालय साल्ट लेक, बिहारनगर, कोलकाता में स्थित है और पश्चिम बंगाल में 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट  

- छात्र सबसे पहले बेस्ट बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.org पर जाएं। 

- उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

- छात्र उसके बाद रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज करें।

- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें। और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
WBBSE West Bengal Madhyamik Class 10 Results 2018: The WB Board organized the 10th Madhyamik exam this year from March 12 to March 21 this year. Students check their results at official website of the West Bengal Board at wbbse.org.


Web Title: WBBSE 10th results, WB Board Madhyamik Result 2018, West Bengal Madhyamik Class 10th Results 2018 declared wbresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे