दामोदर घाटी कारपोरेशन बांध से पानी छोड़ा गया, बंगाल के कुछ हिस्सों में बाढ़
By भाषा | Updated: August 1, 2021 15:57 IST2021-08-01T15:57:54+5:302021-08-01T15:57:54+5:30

दामोदर घाटी कारपोरेशन बांध से पानी छोड़ा गया, बंगाल के कुछ हिस्सों में बाढ़
कोलकाता, एक अगस्त पश्चिम बंगाल में लगातार तेज बारिश होने के कारण दामोदर घाटी कारपोरेशन बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद प्रदेश के मेदिनीपुर एवं हावड़ा जिलों में सड़कों के डूबने और गांवों में बाढ़ आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम मेदिनीपुर में कम से कम 212 राहत शिविर स्थापित किये गये हैं जिसमें करीब 12 हजार लोगों ने शरण लिया है, क्योंकि बाढ़ का पानी उनके घरों में घुस गया है।
उन्होंने बताया कि पानी के तेज बाहाव के कारण घताल में स्थित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का स्थानीय कार्यालय बह गया है।
हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर एवं अमता में चिकित्सा केंद्र समेत एक बड़ा हिस्सा पानी में डूबा हुआ है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं राज्य आपदा मोचन बल युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चला रहा है।
उदयनारायणपुर एवं तारकेश्वर में कुछ सड़कें पानी में डूब गयी हैं । इसके कारण हावड़ा एवं हुगली जिलों के बीच संपर्क टूट गया है।
डीवीसी के एक अधिकारी ने बताया कि काररपोरेशन ने 31 जुलाई को 1.14 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था जो इससे एक दिन पहले छोड़े गये पानी की मात्रा का दोगुना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।