नवी मुंबई हवाई अड्डा पुनर्वास क्षेत्र की बगैर कब्जा प्रमाण पत्र वाली इमारतों को पानी का कनेक्शन
By भाषा | Updated: October 23, 2021 19:00 IST2021-10-23T19:00:34+5:302021-10-23T19:00:34+5:30

नवी मुंबई हवाई अड्डा पुनर्वास क्षेत्र की बगैर कब्जा प्रमाण पत्र वाली इमारतों को पानी का कनेक्शन
ठाणे, 23 अक्टूबर महाराष्ट्र सरकार की शहरी योजना एजेंसी सिडको ने पानी की जरूरत को देखते हुए नवी मुंबई के आगामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्वास क्षेत्र के कुछ इलाकों में स्थित उन इमारतों में पानी का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है जिन्हें अभी कब्जा प्रमाण पत्र (ओ सी) नहीं मिला है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया, “पानी की आवश्यकता को देखते हुए, शहरी एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने हवाई अड्डा पुनर्वास क्षेत्र (आर एन्ड आर) में उन इमारतों में पानी का कनेक्शन देने का निर्णय लिया है जिन्हें अभी तक कब्जा प्रमाण पत्र नहीं मिला है। नवी मुंबई के करंजदे और उलवे नोड में पॉकेट एक से सात में स्थित इमारतों को इस निर्णय से लाभ होगा क्योंकि इन कनेक्शन पर लागू पानी की दरें अन्य स्थानीय निकायों से कम हैं।”
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) एक निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।