watch Officers Training Academy: देश को मिले 297 रणबांकुरे!, 258 कैडेट अधिकारी और 39 महिला अधिकारी भारतीय सेना शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2024 13:27 IST2024-09-07T13:26:00+5:302024-09-07T13:27:04+5:30

Officers Training Academy: ओटीए ने कहा कि मित्रवत देशों के दस कैडेट अधिकारी और पांच कैडेट अधिकारी (महिला) ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया।

watch Officers Training Academy OTA in Chennai country got 297 Ranbankure 258 cadet officers 39 women officers Indian Army Visuals passing out parade see video | watch Officers Training Academy: देश को मिले 297 रणबांकुरे!, 258 कैडेट अधिकारी और 39 महिला अधिकारी भारतीय सेना शामिल

file photo

HighlightsOfficers Training Academy: सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राज सुब्रमणि ने की।Officers Training Academy: सीमाओं पर सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला है। Officers Training Academy: 32वें बैच और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों से संबंधित थे।

Officers Training Academy: चेन्नई की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में शनिवार को एक समारोह में 258 कैडेट अधिकारी और 39 महिला कैडेट अधिकारी को भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों और सेवाओं में शामिल किया गया। ओटीए के परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर में आयोजित 'पासिंग आउट परेड' की समीक्षा सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राज सुब्रमणि ने की। ओटीए ने कहा कि मित्रवत देशों के दस कैडेट अधिकारी और पांच कैडेट अधिकारी (महिला) ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया।

मित्रवत देशों के कैडेट के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सौहार्द और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला है। कैडेट अधिकारी संस्थान में ‘शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स’ के 118वें बैच तथा शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (महिला) के 32वें बैच और अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों से संबंधित थे।

थल सेना उपप्रमुख ने अपने संबोधन में कैडेट अधिकारी और ओटीए कर्मियों की अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, “आपको जल्द ही दुनिया के कुछ बेहतरीन सैनिकों की कमान संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ होगा। ये सैनिक आपकी सबसे मूल्यवान संपत्ति हैं। अब आपको उनके जीवन और कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए, अपनी कमान को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कुशल, अनुशासित और धैर्यवान बनाएं।”

Web Title: watch Officers Training Academy OTA in Chennai country got 297 Ranbankure 258 cadet officers 39 women officers Indian Army Visuals passing out parade see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे