Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर रार तेज?, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो राजद चुप नहीं बैठेगी, तेजस्वी ने चेताया
By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2024 16:20 IST2024-10-16T16:18:22+5:302024-10-16T16:20:25+5:30
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान अपने पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और आगामी चुनाव में पार्टी कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करे।

photo-ani
Hindu Swabhiman Yatra in Bihar: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा 18 अक्टूबर से निकाले जाने वाले हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर गर्मायी सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना से बांका जाने के क्रम में जोरदार हमला बोला। उन्होंने गिरिराज सिंह की यात्रा पर धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो राजद चुप नहीं बैठेगी। इसतरह तेजस्वी यादव ने यह संदेश दे दिया है कि अगर यात्रा के दौरान हिन्दू-मुस्लिम की बात होगी तब उनकी पार्टी इसको लेकर पलटवार जरूर करेगी। वहीं, अपने दूसरे चरण की यात्रा के लिए पटना से रवाना होने के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपनी यात्रा के दौरान अपने पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और आगामी चुनाव में पार्टी कैसे बेहतर परफॉर्मेंस करे।
#WATCH | Banka: Former Bihar Dy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says, " If we see the law and order situation in Bihar, day by day...there is no such constituency where crimes like murder, looting, abduction and rape don't happen. FIR is registered with great difficulty, there… pic.twitter.com/T6i64m51YD
— ANI (@ANI) October 16, 2024
इस पर पहल की जाएगी। इसके बाद हम जनता के बीच जायेंगे। वहीं बिहार के चार सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें से तीन सीट पर तो हम लोगों की ही जीत थी। इस बार चारों सीट जीतेंगे, जिस हिसाब से सरकार नकारात्मक काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे जाने के बाद कोई काम नहीं हो रहा। 3.5 लाख वेकेंसी प्रक्रियाधीन थी।
अभी तक लोगों को नौकरी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि 2012 के बाद से अब तक बिहार में स्थिर सरकार नहीं है। हम लोगों के बीच जाकर अपील करेंगे कि आप लोग देख लीजिए स्थिर सरकार नहीं है, विकास के लिए स्थिर सरकार बहुत जरूरी है। ये डबल इंजन की सरकार बिहार में सिर्फ वोट लेने का काम किया।
इतनी संख्या में बिहार से एमपी दिए। लेकिन, एनडीए सरकार न ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया और न ही स्पेशल पैकेज का लाभ दे रही है, सिर्फ ठेंगा दिखाती है। वहीं, रावण वध के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ से तीर धनुष के गिरने पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि यही चीज अगर लालू यादव जी या हमसे हुई होती तो लोग कहते कि हम लोग अपमान कर दिए, रावण पर तीर नहीं चलाए। खैर हम इस पर राजनीति नहीं करेंगे, हो सकता है हमारे चाचा अस्वस्थ हों?