watch: चीटिंग से गई थीं पेरिस ओलंपिक, भगवान ने दंडित किया!, बृज भूषण ने विनेश फोगट पर किया कटाक्ष, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: September 7, 2024 03:57 PM2024-09-07T15:57:23+5:302024-09-07T15:58:26+5:30
watch: विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार वर्गों में ट्रायल दे सकता है?
watch: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के बीच रार जारी है। भाजपा के पूर्व सांसद ने खई गंभीर आरोप लगाए। सिंह के खिलाफ पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। सिंह ने ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट पर खेलों में भाग लेने के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि फोगाट पदक नहीं जीत सकीं क्योंकि भगवान ने उन्हें सजा दी। मैं विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में दो भार वर्गों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन के बाद पांच घंटे तक ट्रायल रोका जा सकता है?
#WATCH गोंडा: भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस… pic.twitter.com/vwXBXOXTaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
STORY | Vinesh Phogat, Bajrang Punia were used by Cong as pawns: Brij Bhushan Sharan Singh
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2024
READ: https://t.co/s1WT99Z7zCpic.twitter.com/BUXxzZ5gOO
They were merely faces that were used by Deepender Hooda: Brij Bhushan on wrestlers joining Congress
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) September 7, 2024
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts#PTIVideos@PTI_Newspic.twitter.com/9eN815TrES
आपने कुश्ती नहीं जीती। तुम धोखे से पेरिस ओलंपिक चली गईं। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भगवान ने आपको इसकी सजा दी है। भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर सिंह ने कहा कि 18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है।
VIDEO | "Vinesh Phogat is saying that Congress helped her and BJP did not... Vinesh said that she wanted to fight and wanted her own supporting staff, all was given to her. Rs 75 lakh was spent on her by the government. Then, how come Congress helped her?" says WFI president… pic.twitter.com/uOGkdXi49e
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2024
इसके पीछे कांग्रेस है। विशेषकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी। आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया उसमें कांग्रेस शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेंद्र हुड्डा कर रहे थे। सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण और भारतीय जनता पार्टी पर हमले की “साजिश” में पहलवान फोगाट और पूनिया को “मोहरे” के तौर पर इस्तेमाल किया।
ओलंपियन पहलवान फोगाट और पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने यहां कहा कि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनाव में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वे उनसे रंजिश रखते हैं। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दो प्रमुख चेहरे फोगाट और पुनिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “वे चेहरे थे... वे मोहरे थे।
(हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और कांग्रेस परिवार ने उन्हें मोहरों की तरह इस्तेमाल किया।” उन्होंने कहा, “यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और भाजपा तथा उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी...राहुल की यह टीम, कांग्रेस इस तरह का काम करती रहती है।”
विनेश फोगाट ने बयान दिया है कि किसी भी महिला को वह सब न सहना पड़े, जो उन्हें सहना पड़ा है। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, “उनके (फोगाट के) साथ क्या हुआ? जिस घटना का वह आरोप लगा रही हैं वह उस समय हुई जब मैं लखनऊ में था। समय ही सच्चाई बताएगा।” कांग्रेस ने फोगाट को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।