Watch Diwali celebrations Lal Chowk: श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर ऐतिहासिक घंटाघर के पास दिवाली उत्सव?, दीये और रोशनी से जगमग, देखें फोटो और वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 1, 2024 12:39 IST2024-11-01T12:39:13+5:302024-11-01T12:39:56+5:30

Watch Diwali celebrations Lal Chowk: श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और शाम को जीवंत हो गया तथा पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा।

Watch Diwali celebrations Lal Chowk Beautiful & Grand Srinagar celebration historic clock tower illuminated lamps and lights see photos and video | Watch Diwali celebrations Lal Chowk: श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर ऐतिहासिक घंटाघर के पास दिवाली उत्सव?, दीये और रोशनी से जगमग, देखें फोटो और वीडियो

photo-ani

Highlightsदिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पहली बार इतने बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई है।यहां का माहौल बहुत बढ़िया है। मैंने ऐसा उत्सवी माहौल कहीं नहीं देखा।

Watch Diwali celebrations Lal Chowk: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के पास बृहस्पतिवार को पहली बार भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए। श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और, शाम को जीवंत हो गया तथा पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा। यहां भी दिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 

अधिकारियों ने बताया कि शहर के केंद्र में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई है। गुजरात के राजकोट से आई पर्यटक रश्मि ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। यहां का माहौल बहुत बढ़िया है। मैंने ऐसा उत्सवी माहौल कहीं नहीं देखा।’’

एक अन्य पर्यटक मनीष ने कहा, ‘‘हम कश्मीर के लोगों के आभारी हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया और हमारे जश्न में शामिल हुए।’’ समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूरे क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। 

Web Title: Watch Diwali celebrations Lal Chowk Beautiful & Grand Srinagar celebration historic clock tower illuminated lamps and lights see photos and video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे