भारत में कोविड-19 से कम हुई मौतों पर वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया सवाल, कहा- आंकड़ों के पीछे 'विरोधाभास'

By सुमित राय | Published: July 18, 2020 05:39 PM2020-07-18T17:39:05+5:302020-07-18T17:40:28+5:30

अमेरिकी अखबार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने भारत में कोरोना वायरस से हो रही कम मौतों को 'रहस्य' बताया है और कहा है कि आंकड़ों के पीछे 'विरोधाभास' है।

washington post questions on coronavirus death in india | भारत में कोविड-19 से कम हुई मौतों पर वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया सवाल, कहा- आंकड़ों के पीछे 'विरोधाभास'

भारत में कोविड-19 से कम हुई मौतों पर वॉशिंगटन पोस्ट ने सवाल उठाया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsभारत में अब तक 10.38 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।कोविड-19 से मौत के मामले में भारत का आंकड़ा काफी कम है और सिर्फ 26273 लोगों की जान गई है।अमेरिकी अखबार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने भारत में कोरोना से कम मौतों को 'रहस्य' बताया है।

भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में अब तक 10.38 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, हालांकि राहत भरी बात है कि कोविड-19 से मौत के मामले में भारत का आंकड़ा काफी कम है और अब तक सिर्फ 26273 लोगों की जान गई है। हालांकि इस बीच अमेरिकी अखबार 'वॉशिंगटन पोस्ट' ने भारत में कोरोना से कम मौतों को 'रहस्य' बताया है।

वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर भारत के आंकड़ों के पीछे 'विरोधाभास' है। दरअसल, अखबार ने 10 लाख कोरोना केस सामने आने के बाद सिर्फ 26 हजार मौत पर सवाल उठाया है, जबकि अमेरिका और ब्राजील में जब कोरोना के कुल मामले 10 लाख थे तो मौत की संख्या करीब 50 हजार हो चुकी थी।

अखबार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर उठाया है सवाल

अखबार ने लिखा है कि भारत सरकार एक तरफ कह रही है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर कर रहा है, लेकिन देश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के रहती है और उन लोगों को जांच की सुविधा मिलने की संभावना कम ही रहती है। इस बात के काफी संकेत मिले हैं कि कोरोना से होने वालीं कई मौतें रिपोर्ट नहीं हो पाती हैं और भारत में पर कैपिटा टेस्टिंग रेट भी कम ही है।

भारत में 6.53 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना से ठीक

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 10 लाख 38 हजार 716 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 26 हजार 273 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 6 लाख 53 हजार 750 लोग अब तक कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 58 हजार 692 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: washington post questions on coronavirus death in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे