वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों लोगों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले किया

By भाषा | Updated: March 3, 2021 23:16 IST2021-03-03T23:16:22+5:302021-03-03T23:16:22+5:30

Ward member shot dead, angry people set police vehicle on fire | वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों लोगों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले किया

वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या, आक्रोशितों लोगों ने पुलिस वाहन को आग के हवाले किया

छपरा (बिहार), तीन मार्च सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में भुसाव के एक वार्ड सदस्य को अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक का नाम सद्दाम हुसैन (30) है जो मुखिया का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते थे, मंगलवार की देर शाम हंसराजपुर गांव गए थे पर वापस नहीं लौटे और उनकी मोटरसाइकिल उनके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पड़ी हुई मिली। परिजनों ने इसकी जानकरी तत्काकल स्थानीय थाने को दी थी।

पुलिस ने बुधवार की प्रातः सद्दाम हुसैन की मोटरसाइकिल मिलने की जगह से कुछ दूरी पर गेहूं के एक खेत से उनका का शव बरामद किया। हुसैन को तीन गोली मारी गई है।

इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पथराव किया और बाद में जलालपुर थाना के वाहन में आग लगा दी तथा पुलिस उपाधीक्षक मुनेश्वर प्रसाद सिंह के वाहन तथा बनियापुर थाना के एक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने वारदात स्थल का जायजा लेने के साथ आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय छपरा भिजवायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ward member shot dead, angry people set police vehicle on fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे