लद्दाख में चुनौतियों से निपटने के लिए पहले किया गया था युद्ध अभ्यास: जनरल नरवणे

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:15 IST2021-09-22T23:15:53+5:302021-09-22T23:15:53+5:30

War exercise was done earlier to deal with challenges in Ladakh: General Naravane | लद्दाख में चुनौतियों से निपटने के लिए पहले किया गया था युद्ध अभ्यास: जनरल नरवणे

लद्दाख में चुनौतियों से निपटने के लिए पहले किया गया था युद्ध अभ्यास: जनरल नरवणे

नयी दिल्ली, 22 सितंबर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध पर बुधवार को कहा कि सेना उत्तरी सीमा पर चुनौतियों से इसलिए निपट पाई कि युद्ध जैसी परिस्थितियों का पहले से अभ्यास किया गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वी लद्दाख में स्थिति पर ध्यान केंद्रित करते हुए सेना ने भारत की बाकी सीमाओं की उपेक्षा नहीं की और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पश्चिमी और पूर्वी सीमा पर पर्याप्त मात्रा में बलों की तैनाती की गई थी। जनरल नरवणे ने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा।

उन्होंने कहा, “उत्तरी सीमा पर स्थिति जैसे ही बिगड़ी, हमारे सैनिक उससे निपटने के लिए तैयार थे। उन्हें अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा था। वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों के साथ सभी चुनौतियों और दिक्कतों का सामना करने को तैयार थे।”

उन्होंने कहा, “यह इसलिए हो सका क्योंकि हमने पहले से ऐसी आपात स्थिति के लिए युद्ध अभ्यास किया था।” जनरल नरवणे ने कहा कि सेना पूर्वी लद्दाख समेत पाकिस्तान और अन्य मोर्चों पर कड़ी निगरानी कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: War exercise was done earlier to deal with challenges in Ladakh: General Naravane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे