महाराष्ट्र में ठाणे से गिरफ्तार किया गया वांछित चेन झपटमार

By भाषा | Updated: June 13, 2021 10:03 IST2021-06-13T10:03:37+5:302021-06-13T10:03:37+5:30

Wanted chain snatcher arrested from Thane in Maharashtra | महाराष्ट्र में ठाणे से गिरफ्तार किया गया वांछित चेन झपटमार

महाराष्ट्र में ठाणे से गिरफ्तार किया गया वांछित चेन झपटमार

ठाणे, 13 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबिवली से 52 वर्षीय एक अपराधी को गिरफ्तार गया है जो मोबाइल फोन और चेन झपटमारी के 100 से ज्यादा मामलों में वांछित था। कल्याण के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

खड़कपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक पवार ने बताया कि आरोपी हैदर ईरानी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में कई मामले दर्ज हैं। वह उसे पकड़ने गई पुलिसकर्मियों की एक टीम पर हमला करने में भी शामिल था।

आरोपी ठाणे जिले में चेन झपटमारी के 23 मामलों में, मुंबई में 35 मामलों में और अन्य राज्यों में 50 से अधिक मामलों में शामिल था।

अधिकारी ने बताया, “पुलिसकर्मियों की टीम जब भी ईरानी को पकड़ने के लिए इलाके में जाती थी, वहां के लोग उन पर हमला कर उन्हें भगा देते थे। पुलिस ने ईरानीपाड़ा इलाके से इस साल अब तक 23 चेन झपटमारों को गिरफ्तार किया है जिन्हें विभिन्न पुलिस थानों को सौंपा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted chain snatcher arrested from Thane in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे