वाजे ने ‘नंबर 1’ के लिए बार मालिकों से 4.7 करोड़ रुपये नकद इकट्ठे किये थे: ईडी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 21:26 IST2021-06-26T21:26:21+5:302021-06-26T21:26:21+5:30

Waje collected Rs 4.7 cr in cash from bar owners for 'No 1': ED | वाजे ने ‘नंबर 1’ के लिए बार मालिकों से 4.7 करोड़ रुपये नकद इकट्ठे किये थे: ईडी

वाजे ने ‘नंबर 1’ के लिए बार मालिकों से 4.7 करोड़ रुपये नकद इकट्ठे किये थे: ईडी

मुंबई, 26 जून निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया है कि उन्होंने मुंबई के बार मालिकों से 4.70 करोड़ रुपये नकद इकट्ठे किये थे और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के निजी सहायक को सौंप दिये थे। ईडी ने शनिवार को यह दावा किया।

एजेंसी ने यह दावा भी किया कि मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) के पूर्व प्रमुख वाजे ने बार मालिकों तथा प्रबंधकों को बताया कि यह पैसा ‘‘नंबर 1 को और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा तथा सामाजिक सेवा शाखा’’ को जाएगा।

उन्होंने एजेंसी से कहा कि उन्हें पुलिस की जांच के अनेक मामलों में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीधे निर्देश मिल रहे थे। ईडी ने मुंबई में विशेष धनशोधन रोकथाम कानून अदालत में अपनी रिमांड अर्जी में ये आरोप लगाये थे और देशमुख के सहायकों, उनके निजी सचिव संजीव पलांडे (51) तथा निजी सहायक कुंदन शिंदे (45) की हिरासत की मांग की थी जिन्हें उसने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

अदालत ने उन्हें एक जुलाई तक की ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘वाजे ने कहा है कि उन्होंने दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच अनेक बार-मालिकों से करीब 4.70 करोड़ रुपये इकट्ठे किये थे और उन्हें अनिल देशमुख के निर्देश पर उनके पीए कुंदन संभाजी शिंदे को जनवरी तथा फरवरी 2021 के महीनों में दो किस्तों में सौंप दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waje collected Rs 4.7 cr in cash from bar owners for 'No 1': ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे