कर्नाटकः बीजेपी के खाते में आ सकती है एक और सीट, चल रही है वोटिंग

By खबरीलाल जनार्दन | Published: June 11, 2018 12:33 PM2018-06-11T12:33:04+5:302018-06-11T12:33:04+5:30

चुनाव के एेन पहले बीजेपी

Voting underway in Jayanagar constituency in Bengaluru | कर्नाटकः बीजेपी के खाते में आ सकती है एक और सीट, चल रही है वोटिंग

कर्नाटकः बीजेपी के खाते में आ सकती है एक और सीट, चल रही है वोटिंग

बेंगलुरु, 11 जूनः कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सीटें एक और बढ़ सकती हैं। क्योंकि कर्नाटक की जयनगर सीट पर सोमवार को मतदान कराए जा रहे हैं। यह सीट अभी तक बीजेपी की रही है। अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर ही इस सीट पर चुनाव हुए होते शायद बीजेपी की कर्नाटक में सीटें कुछ और होतीं। बीजेपी ने इस सीट बीएन विजयन कुमार को अपना टिकट दिया था। विजयन इस विधानसभा के कद्दावर नेता थे। वह सीटिंग विधायक भी थे। लेकिन चुनाव ऐन पहले हार्ट अटैक से उनकी मृत्यू हो गई। इसके चलते इस सीट पर चुनाव आज कराए जा रहे हैं।

बीजेपी ने इस सीट पर इमोशनल कार्ड चलते हुए बीएन विजयन कुमार के भाई बीएन प्रहलाद को दिया है। ले‌किन यह चुनाव खास इसलिए हो गया है कि इस सीट पर कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामालिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को मैदान में उतारा है। मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों में है। इससे पहले राजाराजेश्वरी देवी सीट पर भी बीती 28 मई को चुनाव कराए गए थे। क्योंकि तयशुदा चुनाव में वहां फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने से हुए विवाद के बाद चुनाव टाल दिए गए थे।

अहम बात की वह सीट भी बीजेपी की थी लेकिन जब बाद में चुनाव हुए तो कांग्रेस ने उसे जीत ली। बताया जाता है कि इस तरह के चुनावों में आमतौर जनता उस पार्टी के साथ चली जाती है जिसकी प्रदेश में सरकार हो। लेकिन जयनगर सीट पर बीजेपी अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त है। क्‍योंकि इस सीट पर विजयन कुमार की अच्छी पकड़ थी।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने 8वीं पास मंत्री जीटी देवगौड़ा को सौंपा उच्च शिक्षा विभाग

जिस कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गिरी थी, उस वक्त में अगर बीजेपी के पास यह सीट होती इसके मायने कुछ और होते। लेकिन कर्नाटक की हालिया स्थिति में भी कोई बहुत अधिक सुधार नहीं है। कांग्रेस विधायक मंत्री ना बनाए जाने से नाराज हैं और आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी लगातार ताक में है, क्योंकि प्रदेश में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए कुल 7 विधायकों की कमी है। इसलिए जयनगर सीट का चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो गया है।

English summary :
Voting underway in Jayanagar constituency in Bengaluru. The election was countermanded after the death of BJP candidate B.N. Vijayakumar, BJP has fielded his brother B.N. Prahalad. Former state home minister Ramalinga Reddy's daughter Sowmya Reddy is the Congress candidate.


Web Title: Voting underway in Jayanagar constituency in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे