छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट के लिए मंगलवार को मतदान, आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:44 IST2020-11-02T17:44:56+5:302020-11-02T17:44:56+5:30

Voting for Marwahi seat in Chhattisgarh on Tuesday, eight candidates in the fray | छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट के लिए मंगलवार को मतदान, आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट के लिए मंगलवार को मतदान, आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रायपुर, दो नवंबर छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान होगा। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से यह सीट रिक्त है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले में स्थित मरवाही विधानसभा सीट के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा।

अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। तीन नंवबर को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा । क्षेत्र में 1,90,907 मतदाता हैं । इनमें 93,694 पुरूष और 97,209 महिला मतदाता हैं। वहीं तृतीय लिंग के चार मतदाता हैं।

उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 126 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इससे बचाव लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमित मतदाता अंतिम एक घंटे में मतदान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा बलों के 1400 जवानों को तैनात किया गया है। मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

मरवाही विधानसभा सीट के लिए आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के केके ध्रुव और भाजपा के डॉक्टर गंभीर सिंह के मध्य होने की संभावना है।

गौरेला—पेंड्रा—मरवाही जिले के अंतर्गत आने वाला मरवाही विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। वर्ष 2000 में नए राज्य के गठन के बाद से यह सीट जोगी परिवार के पास ही था। बीते 29 मई को अजीत जोगी की मृत्यु के बाद से यह सीट रिक्त है।

वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अजीत जोगी ने भाजपा प्रत्याशी अर्चना पोर्ते को 46 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था।

इस उप चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का नामांकन जाति प्रमाण पत्र मामले के कारण रद्द हो चुका है। राज्य बनने के बाद यह पहली बार है कि इस सीट से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है। अमित जोगी ने इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया है।

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 69 सीट, भारतीय जनता पार्टी के पास 14 सीट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पास चार सीट तथा बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें है।

Web Title: Voting for Marwahi seat in Chhattisgarh on Tuesday, eight candidates in the fray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे