कांग्रेस को वोट देने का मतलब, राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लाइसेंस देना है: अरुण सिंह

By भाषा | Updated: October 27, 2021 00:31 IST2021-10-27T00:31:48+5:302021-10-27T00:31:48+5:30

Voting for Congress means giving license to rising crimes in Rajasthan: Arun Singh | कांग्रेस को वोट देने का मतलब, राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लाइसेंस देना है: अरुण सिंह

कांग्रेस को वोट देने का मतलब, राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लाइसेंस देना है: अरुण सिंह

जयपुर, 26 अक्टूबर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब, गहलोत सरकार की अकर्मण्यता, बढ़े हुए अपराधों व कुशासन को लाइसेंस देना है।

उदयपुर के वल्लभनगर में उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला के समर्थन में भटेवर, मालडवास, कानोड में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि गहलोत बताएं की कोरोनाकाल मे कितनी बार वल्लभनगर आकर सुध ली और अब वोट मांगने किस मुंह से आये हैं।

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत तीन साल के कार्यकाल में 18 महीने घर से हीं नही निकले। अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में अपराधी बेलगाम हैं और राजधानी में ही दुष्कर्म ओर हत्याएं हो रही हैं।

राजस्थान के दो विधानसभा क्षेत्रों वल्लभनगर (उदयपुर) धरियावाद (प्रतापगढ़) में मतदान 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना दो नवंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting for Congress means giving license to rising crimes in Rajasthan: Arun Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे