वोडाफोन आइडिया ने एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया, कंपनी के ऊपर 53 हजार करोड़ का एजीआर बकाया

By भाषा | Published: February 20, 2020 02:21 PM2020-02-20T14:21:48+5:302020-02-20T14:21:48+5:30

वोडाफोन आइडिया के ऊपर 53 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि टाटा टेलीसर्विसेज को भी एक-दो दिन में पूरे बकाये का भुगतान करने का नोटिस भेजा गया है।

Vodafone Idea Pays Rs 1,000 Crore to Telecom Dept Towards Dues: Source | वोडाफोन आइडिया ने एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया, कंपनी के ऊपर 53 हजार करोड़ का एजीआर बकाया

एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Highlightsवोडाफोन आइडिया ने सोमवार को एजीआर बकाये को लेकर 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।टाटा टेलीसर्विसेज ने सोमवार को 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वोडाफोन आइडिया ने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाये को लेकर दूरसंचार विभाग को बृहस्पतिवार को एक हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने सोमवार को एजीआर बकाये को लेकर 2,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। कंपनी के ऊपर 53 हजार करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने बताया कि टाटा टेलीसर्विसेज को भी एक-दो दिन में पूरे बकाये का भुगतान करने का नोटिस भेजा गया है।

टाटा टेलीसर्विसेज ने सोमवार को 2,197 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसके ऊपर 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। 

Web Title: Vodafone Idea Pays Rs 1,000 Crore to Telecom Dept Towards Dues: Source

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे