हापुड़ में वी के सिंह ने किया ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

By भाषा | Published: July 25, 2021 08:06 PM2021-07-25T20:06:59+5:302021-07-25T20:06:59+5:30

VK Singh inaugurated oxygen plants in Hapur | हापुड़ में वी के सिंह ने किया ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

हापुड़ में वी के सिंह ने किया ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

हापुड़ (उप्र), 25 जुलाई केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने रविवार को जिले के पिलखुवा, धौलाना और सपनावत स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नवनिर्मित ऑक्सीजन संयंत्रों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही जनपद में अब चार सरकारी व दो निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र शुरू हो गए हैं।

सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इन ऑक्सीजन संयंत्रों के शुरू होने से जनपद में अब चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर बहुत ही गंभीर हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि सिंभावली के सिखैड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन संयंत्र आगामी 30 जुलाई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में आगामी 15 अगस्त तक शुरू हो जाएंगे और जनपद में दो निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र कार्य कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VK Singh inaugurated oxygen plants in Hapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे