विशाखापट्टनम: कंपनी में जहरीली गैस लीक से 2 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में,  इलाके में मची अफरा-तफरी

By पल्लवी कुमारी | Published: June 30, 2020 07:49 AM2020-06-30T07:49:26+5:302020-06-30T07:49:26+5:30

विशाखापट्टनम में 7 मई 2020 को भी गैस लीकेज की घटना हुई थी। यह गैस लीकेज एलजी पॉलिमर्स कंपनी में हुई थी, जो विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम नाम के गांव में स्थित है। जिसमें 11 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है।

Visakhapatnam factory gas leak 2 workers die, 4 hospitalised | विशाखापट्टनम: कंपनी में जहरीली गैस लीक से 2 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में,  इलाके में मची अफरा-तफरी

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlights 29 जून की देर रात को सेनर लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में बेंजिमिडाजोल नाम की जहरीली गैस लीक हुई।गैस लीक होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सभी के बीच विजाग गैस लीक की घटना को लेकर चर्चा होने लगी। पुलिस का कहना है कि गैस ज्यादा फैली नहीं और स्थिति नियंत्रण में है। 

विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बार फिर से गैस लीक की घटना हुई है। कंपनी में जहरीली गैस लीक से 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस लीक की ये घटना परवदा स्थित जवाहर लाल नेहरु फार्मा सिटी में हुई है। पुलिस ने बताया कि गैस ज्यादा फैली नहीं और स्थिति नियंत्रण में है। 29 जून की देर रात को सेनर लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में बेंजिमिडाजोल नाम की जहरीली गैस लीक हुई। जिसकी वजह से काम कर रहे छह लोगों में दो की मौत हो गई और चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिस समय गैस लीक हादसा हुआ, उस समय फार्मा कंपनी में 30 लोग काम कर रहे थे। जिसमें से अचानक 6 मजदूर बेहोश होकर गिर गए। सभी बेहोश कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो की मौत हो गई।

परवदा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना में 2 लोग मारे गए और 4 अस्पतालों में भर्ती हुए। अब स्थिति नियंत्रण में है।  मरने वाले 2 व्यक्ति श्रमिक थे और रिसाव स्थल पर मौजूद थे। गैस कहीं और नहीं फैली है। 

जिन दो मजदूरों की मौत हुई है, उनकी पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के रूप में हुई है। अस्पताल में एडमिट चार लोगों की हालत गंभीर है। फिलहाल रेस्क्यू टीम गैल लीक कैसे हुई...इसका पता लगाने में जुटी है। फिलहाल प्रथम दृष्टया तकनीकी कारण से गैस लीक होना बताया जा रहा है। 

मई महीने में एलजी पॉलिमर्स कंपनी की फैक्ट्री में हुई थी गैस लीक, 11 की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित एलजी पॉलिमर्स कंपनी की फैक्ट्री में गैस लीक होने से मई महीने में 11 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा 7 मई 2020 की सुबह हुई थी। शुरुआती जांच में बताया गया था हादसा एक स्टाइरिन गैस लीक होने की वजह से हुआ। इस हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।

Read in English

Web Title: Visakhapatnam factory gas leak 2 workers die, 4 hospitalised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे