शिमला, 23 जून कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह यहां एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और उनके परिवार एवं समर्थकों ने उनके आवास पर केक काटकर बुधवार को उनका 87वां जन्मदिन मनाया।
सिंह सोमवार को संक्रमणमुक्त हुए और उन्हें यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसी) के कोविड वार्ड से एक विशेष वार्ड में स्थानांतरित किया गया है।
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जनक राज ने बताया कि सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
सिंह की पत्नी प्रतिभा एवं बेटे विक्रमादित्य ने आईजीएमसी से करीब एक किलोमीटर दूर उनके आवास होली लॉज में कांग्रेस नेता के समर्थकों के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
विक्रमादित्य ने संवाददाताओं से कहा कि उनका परिवार अर्की एवं शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों की वित्तीय मदद के लिए 15,000 रुपए मुहैया कराएगा। उन्होंने होली लॉज से दोनों क्षेत्रों के लिए तीन एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई। सिंह अर्की विधानसभा क्षेत्र और उनका बेटा शिमला ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करते हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके सिंह की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। सिंह दो महीने में दो बार-12 अप्रैल और 11 जून- को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। कोरोना वायरस से पहली बार संक्रमित पाए जाने पर सिंह को चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 30 अप्रैल को घर आए थे, लेकिन उन्हें अपने घर पहुंचते ही हृदय संबंधी समस्या और सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी से वह अस्पताल में भर्ती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।