फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 11 लोग घायल
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:55 IST2021-10-27T18:55:43+5:302021-10-27T18:55:43+5:30

फेसबुक पर की गई टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 11 लोग घायल
बलिया (उप्र), 27 अक्टूबर जिले में बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में फेसबुक पर की गई एक टिप्पणी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
बांसडीह की पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि नारायणपुर गांव में फेसबुक पर एक टिप्पणी को लेकर गत 26 अक्टूबर की शाम दो किशोरों के बीच मारपीट हो गई और इसके बाद दोनों किशोरों से संबंधित पक्षों में हिंसक झड़प हो गई जिसमें 11 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी जख्मी लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन को गंभीर स्थिति के चलते जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में बुधवार को दोनों पक्षों की तरफ से 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया जिनमें से 11 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।