राजस्थान के जयपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में क्षतिग्रस्त हुए कई मकान और वाहन, 6 गिरफ्तार

By अनिल शर्मा | Published: December 28, 2022 12:03 PM2022-12-28T12:03:41+5:302022-12-28T12:08:15+5:30

 उत्तर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परिश देशमुख ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई की और शांति बहाल हुई। डीसीपी देशमुख ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पूरा विवाद एक महिला से कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुआ है।

Violent clash between two groups in Rajasthan's Jaipur houses vehicles damaged in stone pelting 6 arrested | राजस्थान के जयपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में क्षतिग्रस्त हुए कई मकान और वाहन, 6 गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, पथराव में क्षतिग्रस्त हुए कई मकान और वाहन, 6 गिरफ्तार

Highlights घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी में हुई।एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुआ और पत्थरबाजी हुई।पथराव में कई घरों समेत वहां मौजूद वाहनों को नुकसान हुआ है।

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में छेड़छाड़ के कथित मामले को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प और पथराव की घटना सामने आई है। मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी में हुई, जिससे इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

ANI से बात करते हुए उत्तर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) परिश देशमुख ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई की और शांति बहाल हुई। डीसीपी देशमुख ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि पूरा विवाद एक महिला से कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर हुआ है।

उन्होंने कहा, ''जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी में एक महिला से कथित छेड़छाड़ को लेकर रात करीब 11 बजे दो गुटों में झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से खूब पत्थरबाजी हुई जिसमें कई घरों और वहीं खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है। पथराव की घटना में वाहनों के शीशे टूट गए हैं।

पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनी हुई है। डीजीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। अब तक छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

फायरिंग की किसी घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल घटना स्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। आगे की जांच की जा रही है।

Web Title: Violent clash between two groups in Rajasthan's Jaipur houses vehicles damaged in stone pelting 6 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे