हनुमान जयंती के दिन देश की राजधानी में फैली हिंसा, दिल्ली के जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प, कई घायल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 16, 2022 09:41 PM2022-04-16T21:41:13+5:302022-04-16T21:49:30+5:30

दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन मुस्लिम बहुल जहांगीरपुरी इलाके में कथित रूप से पथराव और हिंसा के बीच दो समुदाय आमने-सामने आ गये। जानकारी के मुताबिक इस हिंसक हंगामे में आम लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

Violence spread in the country's capital on the day of Hanuman Jayanti, violent clashes broke out between two communities during a procession in Delhi's Jahangirpuri, many injured | हनुमान जयंती के दिन देश की राजधानी में फैली हिंसा, दिल्ली के जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प, कई घायल

हनुमान जयंती के दिन देश की राजधानी में फैली हिंसा, दिल्ली के जहांगीरपुरी में जुलूस के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प, कई घायल

Highlightsगृह मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में पुलिसबल की तैनाती की गई हैदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है

दिल्ली: हनुमान जयंती के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम बहुल जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर कथित रूप से पथराव और हिंसा के बीच दो समुदाय आमने-सामने आ गये। जानकारी के मुताबिक इस हिंसक हंगामे में आम लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि हनुमान जयंती के मौके पर केवल जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी हिंसक झड़पें हुई हैं।

उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए है। झड़प वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और वरिष्ठ अधिकारी लगातार इलाके में चक्रमण कर रहे हैं। पुलिस निगरानी और गश्त के जरिये प्रभावित इलाकों में शांति बहाली का प्रयास कर रही है।  जहांगीरपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियों को भी तैनात किया गया है।"

पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा, 'आक्रामक दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाहों और फर्जी खबरों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।"

बताया जा रहा है कि राजधानी में हिंसा की खबरों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और हिंसा शांत करने के लिए के सभी जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुर में हुई हिंसक झड़प की कड़ी निंदा की है और उन्होंने केंद्र सरकार से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए ट्वीट करके शांति बहाली की अपील की है। 

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली के जहांगीर पुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें।।"

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हिंसक झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर सभी घायलों का आवश्यक इलाज कर रहे हैं। 

Web Title: Violence spread in the country's capital on the day of Hanuman Jayanti, violent clashes broke out between two communities during a procession in Delhi's Jahangirpuri, many injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे