Vinesh Phogat disqualified: उदास, लाचार और भारी मन, अयोग्य करार दिए जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आईं विनेश फोगाट, देखें तस्वीरें
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 7, 2024 04:14 PM2024-08-07T16:14:40+5:302024-08-07T16:15:38+5:30
Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दिल तोड़ने वाली घटना के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही हैं।
Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दिल तोड़ने वाली घटना के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही हैं। भारतीय पहलवान यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ प्रतिष्ठित ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी। लेकिन घटनाओं में एक दुर्भाग्यपूर्ण बदलाव में, उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया और वह अपना पक्का रजत पदक भी गंवा बैठी।
Vinesh Phogat didn't sleep whole night after reaching final & was working hard to shed extra 2 kg, but missed mark by 100 gram, is now hospitalized.
— sohom (@AwaaraHoon) August 7, 2024
How do we even recover from this? This is probably the most cruel, shattering, heartbreaking incident in Indian Sports History 💔 pic.twitter.com/clsvak1mQR
अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद विनेश पूरी रात जागती रही और पेरिस में अपने अंतिम मुकाबले से पहले अपना वजन कम करने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। अब क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं।
A sleepless night, a relentless pursuit to shed 2kg, and then a cruel twist of fate. Vinesh Phogat's Olympic dream shattered by a mere 100 grams. This is a heart-wrenching tragedy that will echo through Indian sports for years to come. 💔 pic.twitter.com/FXlW4Hvgax
— N I T I N (@theNitinWalke) August 7, 2024
पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई । अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था । इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है ।’