Vinesh Phogat disqualified: उदास, लाचार और भारी मन, अयोग्य करार दिए जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आईं विनेश फोगाट, देखें तस्वीरें

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: August 7, 2024 04:14 PM2024-08-07T16:14:40+5:302024-08-07T16:15:38+5:30

Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दिल तोड़ने वाली घटना के बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही हैं।

Vinesh Phogat disqualified seen sitting on the ground after being disqualified see photos | Vinesh Phogat disqualified: उदास, लाचार और भारी मन, अयोग्य करार दिए जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आईं विनेश फोगाट, देखें तस्वीरें

अयोग्य करार दिए जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आईं विनेश फोगाट

Highlightsअयोग्य करार दिए जाने के बाद जमीन पर बैठी नजर आईं विनेश फोगाटवह अपना पक्का रजत पदक भी गंवा बैठीअंतिम मुकाबले से पहले अपना वजन कम करने के लिए हर संभव कोशिश की

Vinesh Phogat disqualified: विनेश फोगाट का वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दिल तोड़ने वाली घटना के   बाद विनेश फोगाट की पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही हैं। भारतीय पहलवान यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ प्रतिष्ठित ओलंपिक स्वर्ण पदक के लिए लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार थी। लेकिन घटनाओं में एक दुर्भाग्यपूर्ण बदलाव में, उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया और वह अपना पक्का रजत पदक भी गंवा बैठी। 

अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद विनेश पूरी रात जागती रही और पेरिस में अपने अंतिम मुकाबले से पहले अपना वजन कम करने के लिए हर संभव कोशिश की। लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। अब क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल में हिस्सा लेंगीं। 

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति ने एक बयान में कहा ,‘विनेश दूसरे दिन कराये गए वजन में अयोग्य पाई गई । अंतरराष्ट्रीय कुश्ती के नियमों की धारा 11 के अनुसार विनेश (भारत) की जगह उस पहलवान को दी जायेगी जिसे उसने सेमीफाइनल में हराया था । इसी वजह से क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइनल खेलने का मौका दिया गया है ।’

 

Web Title: Vinesh Phogat disqualified seen sitting on the ground after being disqualified see photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे