अगली गांधी जयंती से पहले केरल के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘विमुक्ति क्लब’ खोले जायेंगे: मंत्री

By भाषा | Updated: October 2, 2021 19:49 IST2021-10-02T19:49:12+5:302021-10-02T19:49:12+5:30

'Vimukti Clubs' to be opened in all educational institutions of Kerala before next Gandhi Jayanti: Minister | अगली गांधी जयंती से पहले केरल के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘विमुक्ति क्लब’ खोले जायेंगे: मंत्री

अगली गांधी जयंती से पहले केरल के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘विमुक्ति क्लब’ खोले जायेंगे: मंत्री

तिरुवंनतपुरम, दो अक्टूबर केरल में नशीले पदार्थों की लत के खतरे के बारे में युवा पीढ़ी के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए अगले साल गांधी जयंती से पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों में ‘विमुक्ति क्लब’ खोले जायेंगे।

राज्य के आबकारी एवं स्थानीय स्वशासन मंत्री एम वी गोविंदन मास्टर ने शनिवार को यहां कहा कि अगले वर्ष गांधी जयंती से पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों में ''विमुक्ति क्लब'' बनाकर राज्य आबकारी विभाग एवं विमुक्ति मिशन के नशा मुक्त अभियान को और तेज किया जायेगा।

एक माह तक चलने वाले राज्यव्यापी नशामुक्ति जागरूकता अभियान का यहां गांधी जयंती के मौके पर उद्घाटन करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में स्थानीय स्वशासन के 20,000 से अधिक वार्डों में जन भागीदारी से नशामुक्त कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यहां जारी एक बयान के अनुसार मास्टर ने कहा, ‘‘ हम ऐसे दौर में रह रहे हैं जहां बच्चे भी इस बुराई का शिकार बन जाते हैं। इससे भावी पीढि़यों पर गंभीर असर पड़ेगा। विमुक्ति मिशन की गतिविधियां राज्य में सभी शैक्षणिक संस्थानों में पहुंचनी चाहिए क्योंकि हमारा आखिरी लक्ष्य इस बुराई को मिटाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Vimukti Clubs' to be opened in all educational institutions of Kerala before next Gandhi Jayanti: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे