अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार सिपाही घायल।

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:06 IST2021-07-07T22:06:16+5:302021-07-07T22:06:16+5:30

Villagers attacked the police team that went to catch illegal liquor, four constables were injured. | अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार सिपाही घायल।

अवैध शराब पकड़ने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने किया हमला, चार सिपाही घायल।

राजगढ़ (मप्र) सात जुलाई मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के एक समूह द्वारा बुधवार को एक पुलिस दल पर कथित रुप से हमला कर देने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर है।

पुलिस की जवाबी गोलीबारी में कम से कम तीन-चार ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस का एक दल बोड़ा थाना क्षेत्र के कड़िया सांसी गांव के एक मकान में अवैध शराब की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना पर वहां पहुंचा था। पुलिस के पास मकान मालिक के खिलाफ स्थायी वारंट था।

उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मी ग्रामीणों से बात कर रहे थे तभी कुछ महिलाओं ने लाठियों और पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।

शर्मा ने बताया कि बोड़ा पुलिस थाने के प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे के सिर में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने स्वयं को बचाने के लिये गोलियां चलाई जिससे 3-4 ग्रामीण घायल हो गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस दल बिना वारंट के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर रहा था। जब ग्रामीणों ने गिरफ्तारियों का विरोध किया तो पुलिस ने उन पर हमला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers attacked the police team that went to catch illegal liquor, four constables were injured.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे