सतर्कता विभाग ने विधायक के एम शाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया, घरों पर छापे मारे

By भाषा | Published: April 12, 2021 03:39 PM2021-04-12T15:39:19+5:302021-04-12T15:39:19+5:30

Vigilance department registered a case against MLA KM Shaji, raids on houses | सतर्कता विभाग ने विधायक के एम शाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया, घरों पर छापे मारे

सतर्कता विभाग ने विधायक के एम शाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया, घरों पर छापे मारे

कोझिकोड (केरल), 12 अप्रैल केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को अझिकोड के विधायक एवं आईयूएमएल के नेता के एम शाजी के खिलाफ कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने को लेकर मामला दर्ज किया।

इस संबंध में उनके दो आवासों पर छापेमारी चल रही है।

सतर्कता विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह से कन्नूर में मलूरकुन्नू और चिरक्कल के पास विधायक के घर पर छापेमारी चल रही है।

अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है।

कोझिकोड की एक अदालत ने पिछले साल नवंबर में सतर्कता विभाग को विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

अदालत का यह आदेश सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील एम आर हरीश की याचिका पर सुनवाई के दौरान आया। याचिका में हरीश ने शाजी पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने और विदेशों से धन प्राप्त करने तथा अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

याचिकाकर्ता ने इस संबंध में अदालत से सतर्कता विभाग से जांच का अनुरोध किया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि शाजी ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति के संबंध में गलत सूचना दी।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वायनाड, कन्नूर, कोझिकोड जिलों में विधायक की न्यूनतम दो करोड़ रुपये की संपत्ति है।

प्रवर्तन निदेशालय ने भी विदेश से धन लेने के संबंध में शाजी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पिछले साल के अंत में कन्नूर में चिकरक्कल में उनके आवास पर छापा मारा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vigilance department registered a case against MLA KM Shaji, raids on houses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे