आज EC कर सकता है एमपी-छत्तीसगढ़-राजस्‍थान समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 6, 2018 10:20 AM2018-10-06T10:20:13+5:302018-10-06T12:59:33+5:30

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्‍‌थान में कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन की राह देख रही थी। लेकिन मायावती ने एमपी में गठबंधन से नकार दिया। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस पार्टी से गठबंधन कर लिया।

Vidhan Sabha Chunao 2018: EC may announce assembly elections date in 5 state including MP, Chhattisgarh and Rajasthan | आज EC कर सकता है एमपी-छत्तीसगढ़-राजस्‍थान समेत 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 6 अक्टूबरः मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्‍थान समेत पांच विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग कर सकता है। एबीपी न्यूज की एक खबर के अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्‍थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। इसमें चुनाव आयोग आगामी विधानसभा चुनावों के बाबत अधिसूचना जारी कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि तीन प्रमुख राज्यों में सभी प्रमुख पार्टियां चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट चुकी हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही तीनों राज्यों में ताबड़तोड़ यात्रााओं का ऐलान कर चुके हैं।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्‍‌थान में कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन की राह देख रही थी। लेकिन मायावती ने एमपी में गठबंधन से नकार दिया। छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की जनता कांग्रेस पार्टी से गठबंधन कर लिया।

पांचों राज्यों के समीकरण

मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं। इसमें बीजेपी के पास 165 सीटें, कांग्रेस के पास 58, बहुजन समाज पार्टी के पास 5 और अन्य के पास 2 सीटें हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल 91 विधानसभा सीटें हैं। इसमें बीजेपी के पास 49, कांग्रेस के पास 39 और अन्य के पास 2 सीटें हैं।

राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई बनाई थी। कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

तेलंगना में कुल 119 सीटें हैं। हाल ही में समय से पहले सीएम के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा भंग की थी। मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं।

Web Title: Vidhan Sabha Chunao 2018: EC may announce assembly elections date in 5 state including MP, Chhattisgarh and Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे