Video: हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी की फिसली जुबान, आटा को लेकर कही यह बात, हुए ट्रोल

By आजाद खान | Published: September 4, 2022 04:32 PM2022-09-04T16:32:43+5:302022-09-04T16:58:00+5:30

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बयान को लेकर ट्रोल हुए है। इससे पहले भी कांग्रेस नेता के कई भाषण और बयान वायरल हो चुके है।

Video viral Rahul Gandhi's tongue slipped in Halla Bol rally Rahul Gandhi Aata 22 Rupay Liter got trolled | Video: हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी की फिसली जुबान, आटा को लेकर कही यह बात, हुए ट्रोल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsहल्ला बोल रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जुबान फिसल गई है।वे महंगाई को लेकर बोल रहे थे तभी वे आटे की माप को गलत बोल दिए। ऐसे में राहुल गांधी के इस बयान का क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

Rahul Gandhi Aata Viral Video: रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जुबान फिसल गई है। उन्होंने भाषण के दौरान आटा को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिससे उनके बारे में मीम्स वायरल होने लगी है। 

आपको बता दें कि बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिल्ली में आज हल्ला बोल रैली का आयोजन किया था। इस रैली में कांग्रेस के कई नेताओं ने हिस्सा भी लिया था। 

राहुल गांधी ने क्या कहा

दिल्ली में आज हल्ला बोल रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई को लेकर तीखे सवाल किए है। राहुल गांधी महंगाई पर बोल रहे थे इस दौरान उनकी जुबान फिस गई और वे किलो और लीटर वाली वस्तुओं में फर्क करना भूल गए।

वे आटा के दाम का जिक्र कर रहे थे तभी वे बोले कि कांग्रेस की सरकार में आटा की कीमत 22 रुपए लीटर थी और आज यह 44 रुपए लीटर हो गई है। राहुल गांधी ने किलो के बजाय लीटर बोल दिया जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए। 

सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

ऐसे में राहुल गांधी के लंबे-चौड़े बयान को छोड़ लोग इस घटना का छोटा सा क्लिप निकाल कर उन्हें ट्रोल करने लगे है। यही नहीं कांग्रेस नेता पर तरह-तरह के मीम्स भी बनने लगे है। सोशल मीडिया यूजर्स इस क्लिप को शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेन्ट्स भी करते हुए दिखाई दे रहे है। 

हल्ला बोल रैली से पहले राहुल गांधी ने क्या बोला था

आपको बता दें कि पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के आरंभ होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।’’ 

Web Title: Video viral Rahul Gandhi's tongue slipped in Halla Bol rally Rahul Gandhi Aata 22 Rupay Liter got trolled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे